मोमोज खाने से एक ही परिवार के 9 लोग हुए बीमार
सेक्टर ओमीक्रोन-3 में रहने वाले परिवार ने 27 सितंबर की शाम को एल्डिको सोसायटी बाजार से मोमोज खरीदे थे। रात करीब आठ बजे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। पड़ोसियों की मदद से सभी को जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों की हालत में सुधार न होते देख उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। यह भी पढ़ें
फेसबुक पर हुई दोस्ती फिर रचाई शादी, बाद में बदल गया पति का मूड, थाने पहुंची पत्नी
14 लोगों को हुई थी परेशानी
अभी सभी का इलाज जिम्स में चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि तीन दिन पहले अस्पताल में आए थे, जिन्हें मोमोज खाने के बाद तबीयत बिगड़ने की शिकायत थी। अब उनमें से आठ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि बाकी का इलाज जारी है। खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक खाद्य आयुक्त सर्वेश मिश्रा ने जानकारी दी कि दो परिवारों के नौ लोग मोमोज खाने से बीमार हुए हैं। मौके पर जांच के लिए टीम भेजी गई है और मोमोज के सैंपल लेकर लैब में भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।