यह भी पढ़ें
गृहमंत्री अमित शाह के लिए इस प्रसिद्ध मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय जाप
आरोप है कि दबंगों के द्वारा की गई तोड़फोड़ का जब पीड़ित ने विरोध किया तो आऱोपियों ने खुलेआम फायरिंग करते हुए पीड़ित को धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू करते हुए दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि दो दोस्तों के बीच आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद दबंगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच जारी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।