ग्रेटर नोएडा

युवती पर गिरी पानी की बूंद तो गांव में हुआ खूनी संघर्ष, 8 लोग हुए घायल, 4 की हालत गंभीर- देखें वीडियो

Highlights

गुस्साएं दबंगों ने की मारपीट और फायरिंग, दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त
मारपीट में पुलिस ने कई दिन बाद 20 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
चार लोगों की हालत बनी हुई है गंभीर

ग्रेटर नोएडाNov 29, 2019 / 05:27 pm

Nitin Sharma

ग्रेटर नोएडा। हाईटेक शहर के बीच बसे रामगढ़ गांव में नये मकान के प्लास्टर की तराई के दौरान पानी की कुछ बूंदे एक युवती पर गिरने से खूनी संघर्ष हो गया। पानी गिरने से नाराज दूसरे पक्ष के युवकों ने एकत्र होकर मारपीट करने के साथ ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें देखते ही देखते दोनों पक्षों के करीब8लोग घायल हो गये। इनमें चार की हालत गम्भीर बनी हुई है। उधर इस बलवे का विरोध करने पर हवाई फायरिंग और रास्ते में खड़ी करीब8बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। पुलिस ने मामले में20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

अस्पताल में बने शौचालय में टॉयलेट गई थी महिला, अचानक गूंजने लगी बच्चे की किलकारी, परिजनों ने किया हंगामा

रास्ते से गुजरते समय युवती पर गिरा पानी

जानकारी के अनुसार, रामगढ़ गांव निवासी पूर्व प्रधान कुलदीप की बेटी बुधवार की सुबह अपने घर से दूसरे घर की तरफ जा रही थी। रास्ते में वर्तमान प्रधान के परिवार में जगदीश के नए मकान में मिस्त्री प्लास्टर की पानी से तराई कर रहा था। आरोप है कि रास्ते से निकलते वक्त युवती ने पानी को बंद करने के लिए कहा, लेकिन मिस्त्री ने नहीं सुना और पानी की कुछ बूंदे युवती के ऊपर जा गिरी । उसने अपने घर में इस बारे में बताया।

शादी में चंडीगढ़ जा रहे परिवार की ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियों कार, 3 की हुई दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल- देखें वीडियो

घर पहुंचकर युवती ने परिजनों को दी जानकारी

युवती ने घर जाकर इस संबंध में जानकारी दी। जिसके बाद विवाद होने लगा तो ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया। आरोप है कि शाम के वक्त युवती के परिवार के लोग लाठी डंडों से वर्तमान प्रधान मंजु देवी के घर में घुसकर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर हवाई फायरिंग की और रास्ते में खड़ी करीब8बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वर्तमान प्रधान मंजु देवी के पिता की दो अंगुलिया भी काट दी गई।

पावर लूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, आसपास के मोहल्ले को कराया गया खाली- देखें वीडियाे

आरोप पुलिस ने दर्ज नहीं की थी शिकायत

इस खूनी संघर्ष में ओमवती, कुलदीप, सतपाल, हरपाल, अनिल उर्फ कालू, अरविंद, ललित और श्यामवती घायल हो गये। इनमें चार की हालत गम्भीर है। दलितों का आरोप है कि बुधवार की रात ही इस घटना की एफ़आईआर पुलिस ने दर्ज करने से इंकार कर दिया। जब ये मामला मीडिया में तूल पकडऩे लगा तब मुकदमा दर्ज किया गया। वही दादरी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह का कहना है कि पुलिस की तरफ से बोबी, बिट्टू, रणदीप, मुन्ना, सतपाल, आकाश, योगेश और ज्ञानवती समेत 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Greater Noida / युवती पर गिरी पानी की बूंद तो गांव में हुआ खूनी संघर्ष, 8 लोग हुए घायल, 4 की हालत गंभीर- देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.