यह भी पढ़ें
Railway Recruitment 2021: भारतीय रेलवे में बंपर भर्तियां, कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
स्थानीय लोगों ने तुरन्त पुलिस को इस घटना की सूचना दी, जिसपर तमाम पुलिस आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुँचे और घायल को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया, जिधर उनका उपचार जारी है। हालांकि जब पुलिस ने घर के सदस्यों से इस घटना को लेकर पूछताछ की तो पता चला कि, पिता -पुत्र में जमीन को लेकर एक विवाद था, जिसमें पुत्र पर आरोप लगे हैं कि उसने ही अपने पिता पर गोलियां चलवाई। इसके बाद पुलिस ने घायल व्यक्ति के बेटे और उसके एक साथी पर मुकदम्मा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच में जुट गई है। वहीं पुलिस द्वारा दो टीमें गठित की गई हैं जो आरोपियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस अन्य सभी पहलुओं पर भी गहनता से जांच में जुटी है।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि मोहल्ला मंगरोली निवासी श्याम सिंह को बदमाशों द्वारा दो गोली मारी गई है। तत्काल पुलिस को सूचना प्राप्त हुई उनको कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें घर के सदस्यों द्वारा पता चला कि उनके सगे बेटे हिम्मत सिंह और उनके साथी द्वारा ये गोली चलाई गई है। पूछताछ में पता चला कि प्रॉपर्टी को लेकर पिता पुत्र में विवाद चल रहा था। इसी को लेकर उनके पुत्र ने इस घटना को अंजाम दिया। मुकदम्मा दर्ज कर दिया गया है और अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाएगा।