ग्रेटर नोएडा

VIDEO: देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के शिलान्यास से कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ विरोध, किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खिलाफ एक बार फिर किसान सड़क पर उतर आए हैं।

ग्रेटर नोएडाFeb 07, 2019 / 11:08 am

Rahul Chauhan

ग्रेटर नोएडा। जेवर में बनने वाले देश के सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट के खिलाफ एक बार फिर किसान सड़क पर उतर आए हैं। किसानों ने 4 गुना जमीन का मुआवजा, 20 प्रतिशत भूखंड, 100 प्रतिशत आबादी का विस्थापन, जेवर दयानतपुर रोड पर प्लाट व परिवार के एक आदमी को सरकारी नौकरी जैसी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें

एक्वा लाइन के स्मार्ट कार्ड से दिल्ली मेट्रो में कर सकेंगे सफर, मोबाइल ऐप से भी होगा टिकट बुक

किसानों का कहना है कि अगर ये मांगें पूरी नहीं हुई तो उनकी लड़ाई ऐसे ही चलती रहेगी। वहीं प्राशासन के अधिकारिओं का कहना है कि अभी हम किसानों से उनकी आपत्ति ले रहे हैं। उसके बाद हम उस पर फैसला लेगें और एक महीना का समय देंगे। शासन द्वारा इस हवाई अड्डा के लिए 1239 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जा रही है। वहीं 23 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी इस एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बीजेपी के डिजिटल ऑफिस का उद्घाटन करने पहुंचे अमित शाह, राम मंदिर पर दे दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो

सैकड़ों की संख्या में पैदल और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर विरोध में निकले किसानों का कहना है कि इसी महीने प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं, लेकिन अब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं। हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती हम यहां एयरपोर्ट नहीं बनने देंगे।

Hindi News / Greater Noida / VIDEO: देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के शिलान्यास से कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ विरोध, किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.