सुरेंद्र नागर 12 सितंबर को राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे। 23 सितंबर को मतदान होगा। उनका राज्यसभा में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सुरेंद्र नागर के नामाकंन के दौरान गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागगर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व जिले कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
सुरेंद्र नागर को वेस्ट यूपी का बड़ा दूध उद्योगपति भी जाना जाता है। ये 2009 में बीएसपी से गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे। इन्होंने वर्तमान सांसद व पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ महेश शर्मा को हरा था। लेकिन 2014 में ये बसपा से ही दोबारा सांसद का चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। बसपा छोड़कर सपा में आए सुरेंद्र नागर सपा में रहते हुए राज्यसभा सदस्य बने। उनकी पहचान एक बड़े गुर्जर नेता के रूप में भी होती है। कुछ दिनों पहले ही ये भाजपा में शामिल हुए है।