ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश चिंटू घायल

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि चिंटू उर्फ सुरजीत शातिर किस्म का चेन लुटेरा है। उसने पिछले 10 दिनों में ग्रेटर नोएडा में ही 4 से 5 चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। उस्के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में विभिन्न थानों में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

ग्रेटर नोएडाJun 29, 2022 / 09:50 am

Jyoti Singh

कोतवाली बीटा-2 क्षेत्र में मिक्सन गोल चक्कर के पास चेन लुटेरे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि फरार बदमाश की तलाश की जा रही है। पकड़े गये बदमाश के पास से एक बाइक, लूटी हुई थी तीन चेन, तमंचा कारतूस और 10 हज़ार रुपए नगद बरामद किए गए हैं। वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश की पहचान चिंटू उर्फ सुरजीत के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि चिंटू उर्फ सुरजीत एक शातिर किस्म का लुटेरा है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं से चेन लूट की वारदातों को अंजाम देता था।
यह भी पढ़े – UP के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर पर CM योगी की बड़ी कार्रवाई, लाखों की कीमत का मकान कुर्क

जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि बीटा 2 थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूटने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए। जिसके बाद इसकी सूचना बीटा 2 पुलिस को दी गई। पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। थाना क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर मिक्सन गोल चक्कर के पास एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने भागना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस भी उनका पीछा करने लगी। बदमाशों ने जब पुलिस को पीछे आता हुआ देखा तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़े – कोरोना की सुपरस्पीड: UP के इस शहर में फूटा कोरोना बम, 6 दिन में केस डबल होने से हड़कंप

थानों में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज

एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि चिंटू उर्फ सुरजीत का साथी सोनू मौके से फरार हो गया है। जिसके बाद से पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया है। एडीसीपी ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश चिंटू उर्फ सुरजीत शातिर किस्म का चेन लुटेरा है और इस चिंटू गैंग ने पिछले 10 दिनों में ग्रेटर नोएडा में ही 4 से 5 चेन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। उस्के बाद से ही पुलिस की तलाश में जुटी थी। लुटेरों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में विभिन्न थानों में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस बदमाशों अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है।

Hindi News / Greater Noida / ग्रेटर नोएडा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, गोली लगने से बदमाश चिंटू घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.