यह भी पढ़ें
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट करके मेरठ की घटना पर जताया गुस्सा सेंट्रल नोएडा ज़ोन 2 के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एफएनजी चौराहे पर एक ब्रेजा गाड़ी में संदिग्ध अवस्था में कुछ लोग बैठे हुए हैं। सूचना की जांच करने के लिए थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार में सवार दो लोगों से पूछताछ करने का प्रयास किया। तभी वह मौके से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें
भाभी ने देवर को खाने में दे दी बासी रोटी, इसके बाद मच गई चीख-पुकार पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी और वहीं पर गिर पड़े। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशो की पहचान सुंदर भाटी के लिए काम करने वाला 50 हज़ार का इनामी बदमाश योगेश और 25 हज़ार का इनामी बदमाश कपिल भाटी के रूप में हुई। इन दोनों पर नोएडा के विभिन्न थानों में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।