यह भी पढ़ें
लॉकडाउन में छूट के बाद बुआ की बेटी को घर छोड़ने जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, बच्ची गंंभीर
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश सुमित भाटी दादरी स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से ट्रक चालकों से लूटपाट के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था। देर रात दादरी थाना पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ बदमाश क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एसओजी और दादरी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन घेराबंदी करनी शुरू कर दी। जैसे ही बदमाश बाइक पर चक्रसेनपुर गांव की नहर किनारे पहुंचे। तो पुलिस ने बदमाशों को रोकने का इशारा किया। बदमाशों ने रुकने की बजाए पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस ने जवाबी फ़ायरिंग की। पुलिस की एक गोली सुमित भाटी के पैर में लग गई और बाइक समेत जमीन पर गिर गया। वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह भी पढें: Meerut में 24 घंटे में कोरोना से चौथी मौत, 17 वर्षीय किशोरी ने भी तोड़ा दम डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। सुमित भाटी पर लूट के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से एक बाइक व तमंचा कारतूस और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से ट्रक चालकों से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है। वहीं पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। साथ ही गिरफ्त में आये बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।