ग्रेटर नोएडा

रिटायर्ड कर्नल से कार लूटने वाले बदमाश और पुलिस का हुआ आमना-सामना, दिखा खौफनाक मंजर

Highlights:
-पुलिस ने लूट के दो दिन बाद ही लूटी स्कार्पियो को बरामद कर लिया था
-बदमाश के साथियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था
-पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया था

ग्रेटर नोएडाMay 29, 2020 / 11:44 am

Rahul Chauhan

ग्रेटर नोएडा। कोतवाली बीटा 2 क्षेत्र के एटीएस गोलचक्कर के पास पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हज़ार के इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पहचान सचिन के रूप में हुई है। जिसने अपने साथियों के साथ जनवरी में रिटायर कर्नल से स्कार्पियो लूटा था। वह तभी से फरार चल रहा था। सचिन को पकड़ने के लिए पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। स्कार्पियो लूट करने वाले सचिन के साथियो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। घायल सचिन को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके पास से एक तमंचा व बाइक बरामद हुई है ।
यह भी पढ़ें

कोरोना काल में आई राहत भरी खबर, संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे ठीक

पुलिस के मुताबिक सचिन ने एक रिटायर कर्नल से उनकी बेटी को गन पॉइंट पर लेकर अपने साथियों के साथ जनवरी में स्कार्पियो लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने लूट के दो दिन बाद ही लूटी स्कार्पियो को बरामद कर लिया था और इसके साथियो को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन ये फरार हो गया था। सचिन को पकड़ने के लिए पुलिस ने उस पर 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। बीटा पुलिस इसके किसी वारदात को अंजाम ने के लिए शहर में होने का इनपुट मिला था।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन में भूखे मरने की नाैबत, साेना चांदी नहीं, गेहूं चुरा रहे चाेर

सूचना के आधार पुलिस ने सचिन पीछा करना शुरू कर दिया जिसके बाद इसकी घेराबंदी की गई। जब इसको रुकने का इसरा किया गया तो इसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस जवाबी फायरिंग की जिसमे एक गोली इसके दाहिने पैर में लग गयी और ये बाइक से गिर गया। फिलहाल पुलिस ने इसको अस्पताल में एडमिट कराया है। इसके पास से एक तंमचा व बाइक बरामद की गई है।

Hindi News / Greater Noida / रिटायर्ड कर्नल से कार लूटने वाले बदमाश और पुलिस का हुआ आमना-सामना, दिखा खौफनाक मंजर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.