पुलिस की गिरफ्त में आए घायल बदमाश की पहचान मोहित के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक बदमाश मोहित ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद में एक व्यक्ति को नकली पिस्तौल दिखाकर रोका और सिर पर डंडा मारकर घायल करने के बाद उसकी बाइक लूट ली थी। गाजियाबाद में हुई इस लूट के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट को गई थी और चेकिंग अभियान चला रही थी। उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदमाश आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने रोक करना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में मोहित को पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर गया। जबकि उसके अन्य साथी मौके से पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे मोहित को इलाज कीजिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जब भी फरार बदमाशों की तलाशी के लिए कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार मोहित से घटना में प्रयुक्त होने वाली बाइक और चोरी की हुई बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने कब्जे से एक झोला और झूले के अंदर एक नकली पिस्टल डंडा भी बरामद किया है। डंडे में खून लगा हुआ है, जिससे साफ हो रहा है कि पहले बदमाश बाइक सवार युवकों को नकली पिस्टल दिखाकर उसे उस डंडे से घायल कर देते थे और उसके बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे। यह बदमाश काफी लंबे समय से नोएडा ग्रेटर नोएडा दिल्ली एनसीआर में लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।