ग्रेटर नोएडा

Electric Scooty : अब पेट्रोल की नो टेंशन… महज 5 रुपये में 100 किलोमीटर दौड़ेगी ये स्कूटी

Electric Scooty launch in EV Expo 2022 : पेट्रोल के रेट बढ़ने से परेशान युवाओं के लिए एक कंपनी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित ईवी एक्सपो 2022 में अपनी ई स्कूटी लॉन्च की है। इस स्कूटी की सबसे खास बात ये है कि महज 5 रुपये के खर्च में यह 100 किलोमीटर तक चल सकती है।

ग्रेटर नोएडाSep 08, 2022 / 05:04 pm

lokesh verma

Electric Scooty : अब पेट्रोल की नो टेंशन… महज 5 रुपये में 100 किलोमीटर दौड़ेगी ये स्कूटी।

Electric Scooty launch in EV Expo 2022 : पेट्रोल के रेट बढ़ने के चलते युवाओं की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है। आए दिन बढ़ने वाले पेट्रोल के रेट से युवा पूरी तरह से त्रस्त हो चुके हैं। युवाओं की इसी समस्या को देखते हुए आई-स्कूटी कंपनी ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित ईवी एक्सपो 2022 में अपनी ई स्कूटी लॉन्च की है। इस स्कूटी की सबसे खास बात ये है कि इसे फुल चार्ज करने में महज 5 रुपये का खर्च आता है। इसके साथ ही यह एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चल सकती है। इसके अलावा इस स्कूटी में कई अन्य विशेष फीचर भी दिए गए हैं।
देशभर में जिस तरह से पेट्रोलियम पदार्थों में आग लगी हुई है। उसे देखते हुए भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ने लगी है। लोगों की इसी डिमांड को पूरा करने और अपनी मार्केट बनाने के लिए कई कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र आगे बढ़ रही हैं। बता दें कि इन दिनो ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सपो लगा हुआ है। जिसमें कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल की शानदार रेंज उतारी है।
यह भी पढ़ें – देश में 48 साल बाद हो रही वर्ल्ड डेयरी समिट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, जानिए क्या-क्या होगा

स्टार्टअप कंपनी ने की लॉन्च

इसी कड़ी में भोपाल की एक स्टार्टअप कंपनी आई स्कूटी ने भी खास फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी उतारी है। कंपनी के निदेशक आयुष अग्रवाल का कहना है कि उन्होंन रियल स्टेट सेक्टर से ई-वाहन निर्माण के लिए स्टार्टअप शुरू किया है। अब वह स्कूटी की डिजाइन और तकनीक तैयार करते हुए बड़ी-बड़ी कंपनियों से मुकाबले के लिए तैयार हैं।
मिलेंगे ई-वाहन वाले स्मार्ट फीचर

बता दें कि इस स्कूटी की भार क्षमता 250 किलोग्राम है। इस स्कूटी में ई-वाहन वाले सभी स्मार्ट फीचर्स उपलब्ध हैं। इस स्कूटी में स्मार्ट थेफ्ट अलार्म भी दिया गया है, ताकि कोई चोरी का प्रयास करे तो आप अलर्ट हो जाएं। यह 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। यह कई कलर्स में उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी ने एक अन्य स्कूटी भी लांच की है।
यह भी पढ़ें – देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के पास बेहद सस्ते में प्लॉट बेच रही सरकार, जानें आवेदन का प्रोसेस

लिथियम आयन बैट्री का इस्तेमाल

इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में लिथियम आयन बैट्री का इस्तेमाल किया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक चल सकती है। इस स्कूटी में 30 एएच की क्षमता वाली बैट्री लगाई गई है। बाजार में इस स्कूटी की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये निर्धारित की गई है। बताया जा रहा है कि इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है।

Hindi News / Greater Noida / Electric Scooty : अब पेट्रोल की नो टेंशन… महज 5 रुपये में 100 किलोमीटर दौड़ेगी ये स्कूटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.