यह भी पढ़ें
fake teacher अनामिका शु्क्ला प्रकरण के बाद अब बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर 57 लाख की ठगी
दरअसल, एस.ए इंटीरियर डिज़ाइन कंपनी की वर्क शॉप में अनलॉक 1 होने पर धीरे-धीरे काम शुरू हो गया है। जब इसका बिजली का बिल आया तो मालिक के होश उड़ गए। कंपनी के मालिक बताते हैं कि उन्होंने मार्च तक का बिल जमा किया था और हर महीने इनका बिजली का बिल लगभग 15 हज़ार के करीब आता था। लेकिन अब जब ये पूर्ण तरीके से लॉकडाउन का पालन कर रहे थे और कंपनी बन्द थी तो उनकी कंपनी का एक महीने का बिल दुगना आया। जब इन्होंने एनपीसीएल के अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि अब आप जमा कर दो, बाद में देखा जाएगा। यह भी पढ़ें