यह भी पढ़ें
आजम खान पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, डीएम ने बताई चौंकाने वाली वजह
प्रमुख सचिव परिवहन आराधना शुक्ला ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जनपदों में शत-प्रतिशत वाहन चालक हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें, इसके लिए वातावरण तैयार किया जाए। इस कार्य को दोनों जनपदों में पूर्ण करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही प्रवर्तन का कार्य भी किया जाए। वाहन चालकों को यह संदेश देना होगा, ताकि सभी टू व्हीलर्स चलाने वाले वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें। इसी प्रकार चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। आराधना शुक्ला ने कहा कि दोनों ही जनपदों में सीएसआर के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम एवं रोड सेफ्टी के संदर्भ में बड़े स्तर की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकती है। इसके लिए दोनों जनपद के जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को विशेष प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि सबसे पहले सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी सरकारी गाड़ियों के वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें। यह भी पढ़ें
नाबालिग गिरोह का सरगना था बीए का छात्र, पकड़े जाने पर हुआ बड़ा खुलासा डीजीपी ओपी सिंह ने आश्वस्त किया कि दोनों जिलों के अधिकारियों द्वारा रोड सेफ्टी के संबंध में मॉडल तैयार करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने स्टाफ की कमी को पूरा करने का भी भरोसा दिया। डीजीपी ने दोनों जनपदों में यातायात को सुगम बनाने एवं शत प्रतिशत वाहन चालकों हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग कराने की दिशा में सीएसआर के माध्यम से भी संभावनाएं तलाशी जाएं। डीजीपी ने दोनों जनपदों के डीएम एवं एसएसपी से रोड सेफ्टी का मॉडल तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह भी पढ़ें
कारखाने का ताला तोड़कर गायब कर दिए इतने का माल बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आश्वस्त किया कि जनपद को रोड सेफ्टी के मॉडल के रूप में तैयार करने के लिए जो निर्देश मिले हैं, उनका पालन कराने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। उन्होंने ऐसी संस्कृति का विकास करने का भी भरोसा दिया, ताकि नोएडा में सभी वाहन चालक सीट बेल्ट एवं हेलमेट का प्रयोग करें।