यह भी पढ़ें
अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के दिन इस प्रसिद्ध मंदिर में 5100 दीप जलाकर मनाई जाएगी दीपावली
यह पूरी घटना रेलवे गेट के फाटक पर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गई। पीड़ित गेटकीपर ने मामले की शिकायत आरपीएफ प्रयाग राज डिविजन के अधिकारियों से की है लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद हमलावरों की पहचान नहीं हाे पाई। अब ऑल इंडिया ट्रैक मैन यूनियन मण्डल ने दोषियो पर सख्त कार्रवाही करने और रेलवे फाटक पर तैनात गेट कीपरो सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। यह भी पढ़ें
अवैध शस्तर बनाने वाली फैक्ट्री पर पहुंची पुलिस तो दिखा हैरान करने वाला मंजर
घटना 22 जुलाई की रात करीब 11:00 बजे की है। अजबपुर रेलवे फाटक गेट नंबर 142/c पर श्रीप्रकाश ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान 2 लोग आए और हमला बाेल दिया। एक व्यक्ति ने गला घोटने की कोशिश की और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। हमलावरो ने ट्रैक पर पड़े पत्थरों से भी वार किए। इस हमले में श्री प्रकाश के सिर में गंभीर चाे लगी है। यह भी पढ़ें