ग्रेटर नोएडा

NOIDA: कोरोना काल में आई राहत भरी खबर, संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे ठीक

Highlights:
-कोविड-19 से संक्रमितों में से 72 प्रतिशत मरीज इलाज होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं
-गुरुवार को भी जिम्स द्वारा कोरोना पॉजिटिव 10 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेजा गया
-सभी से घर पर 14 दिन तक घर पर क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है

ग्रेटर नोएडाMay 29, 2020 / 10:52 am

Rahul Chauhan

corona

ग्रेटर नोएडा। कोविड-19 मरीजों की संख्या के कारण प्रदेश के रेड जोन जिलों में शामिल गौतमबुद्ध नगर के निवासियों के लिए राहतभरी खबर है। कारण, जनपद में कोविड-19 से संक्रमितों में से 72 प्रतिशत मरीज इलाज होने के बाद स्वस्थ हो चुके। इस क्रम में गुरुवार को भी ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) द्वारा कोरोना पॉजिटिव 10 मरीजों को स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेजा गया। सभी से घर पर 14 दिन तक घर पर क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें

सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, कहा- मोहल्ले वालों से मास्क लगाने को कहा तो बेरहमी से पीटा, योगी जी उन्हें मत छोड़ना

जिम्स अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने कोरोना संक्रमण स्वस्थ हो चुके लोगों को स्वास्थ्य होने का प्रमाण पत्र दिया और फिर ताली बजाते हुए उन्हें घरों की ओर रवाना किया। अस्पताल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि जिम्स अस्पताल से 70 प्रतिशत मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जिम्स से अब तक 99 मरीजों को ठीक करके घर भेजा जा चुका है। जबकि वार्ड में 60 मरीजों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन के बीच दो पक्ष भिड़े, फायरिंग में गोली लगने से ढेर हुआ एक युवक

वहीं डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर सुनील दोहरे का कहना है कि गौतमबुद्ध नगर में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 377 मरीज मिले हैं। जिनमें 262 मरीजो में से इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो कर अपने घर चले गए हैं। यहां पर संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर करीब 72 प्रतिशत है। वहीं 377 मरीजों में पाँच लोगों की मौत हुई है। कुल 110 मरीजों का इलाज यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उनमें भी ज्यादातर मरीज खतरे से बाहर हैं। कोई भी मरीज वेंटिलेटर पर नहीं है।

Hindi News / Greater Noida / NOIDA: कोरोना काल में आई राहत भरी खबर, संक्रमित मरीज तेजी से हो रहे ठीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.