आयोजन की तारीख को निकट देखते हुए एक्सपो मार्ट में तैयारी की जा रही है। यहां कंपनियों ने अपने—अपने पवेलियन लगा दिए हैं। साथ ही लॉन्चिंग के लिए वाहन भी आ गए है। आयोजकों का कहना है कि चीन की वाहन कंपनियों ने 20 प्रतिशत पवेलियन बुंक कराएं हैं। अब फलाइट्स रद्द होने की वजह से चीन की कंपनियों ने अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका आदि देशों में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को ग्रेटर नोएडा भेज रहे हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए अधिकारी अलर्ट है। जिससे देखते हुए विभिन्न एजेंसियां भी सजग हो गई हैं। कोरोना वायरस के भय को देेखते हुए हिदायत दी जा रही है कि चीन के नागरिकों से दूर रहकर ही बात की जाए। आॅटो एक्सपो में शामिल होने के लिए चीन कंपनियों के अधिकारियों ने तीन—तीन माह पहले फ्लाइट्स बुक कराई थी।
मास्क पहनने पर भी दिया जा रहा है जोर सियाम के सीनियर डायरेक्टर देवाशीष मंजूमदार ने बताया कि 15 दिनों से चीन से कोई भी भारत नहीं आया है। कोरोना वायरल को देखते हुए पूरी हिदायत बरती जा रही है। साथ किसी भी कर्मचारी व अधिकारी के बुखार व अन्य लक्षण दिखाई देने पर सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। उधर, यूपी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव को चीन व नेपाल से आने वाले लोगों को 28 दिनों तक सर्विलांस पर रखने के निर्देश जारी किए हैं।