काफी मशक्कत की टीम ने सोसाइटी के बाहर तैनात सिक्योरिटी अफसर का कहना है कि सैंपल लेने के लिए पहुंची पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम बहुत देर से कड़ी मशक्कत कर रही है लेकिन वह अंदर से दरवाजा खोलने को राजी नहीं है। अब स्वास्थ विभाग की टीम ने गुरुवार सुबह फिर से आने की बात कही है। पुलिस की एक टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है। बाद में गुरुवार सुबह पता चला कि चीनी नागरिक का कोरोना टेस्ट पहले ही हो चुका है। उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उसने लोगों के खौफ से खुद को घर में लॉक कर लिया है।
यह भी पढ़ें
कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनेटाइजर की जरूरत नहीं, साबुन से ही हाथ धोएं: सीएमओ
चीनी नागरिक ने नहीं खोला दरवाजा एटीएस ग्रीन पैराडिसो सोसाइटी के बुधवार को पूरी रात पुलिस की गाड़ी खड़ी रही। सोसाइटी के लोगों ने चीनी (Chinese) नागरिक की सूचना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को दी थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरोना वायरस संदिग्ध एक चीनी युवक सोसाइटी में मौजूद है। चीनी नागरिक ने पुलिस व सोसाइटी के लोगों को देखकर अपने आपको फ्लैट के अंदर बंद कर कर लिया। टीम द्वारा लाख प्रयास करने बाद भी उसने अंदर से गेट नहीं खोला। यह भी पढ़ें