ग्रेटर नोएडा

सीएम योगी ने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, लोगों में समस्या दूर होने की जगी आस

खबर की मुख्य बातें-
-तीनों प्राधिकरण के सीईओ ने सीएम सामने बीते दो वर्षों के दौरान किए गए कार्यों का ब्योरा पेश किया
-इन अफसरों ने आने वाले वर्षों में विकास का जो खाका तैयार किया गया है, उसका पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया
-सीएम योगी ने जिले के लोगों की भी समस्या जानी

ग्रेटर नोएडाJun 14, 2019 / 08:53 pm

Rahul Chauhan

सीएम योगी ने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, लोगों में समस्या दूर होने की जगी आस

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ नौवीं बार गौतमबुद्ध नगर जिले में आए। निधारित समय से करीब दो घंटे विलंब से पहुंचे सीएम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण भवन में जिले की तीनों प्राधिकरणों के कार्यों, विकास और विजन की समीक्षा की। माना जा रहा है कि विकास कार्यों का खाका खींचकर सीएम योगी मिशन-2022 की तैयारियों में जुटे हैं।
 

समीक्षा बैठक में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने बीते दो वर्षों के दौरान किए गए कार्यों का ब्योरा पेश किया। इन अफसरों ने आने वाले वर्षों में विकास का जो खाका तैयार किया गया है, उसका पावर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया। मुख्यमंत्री के अलावा औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री सुरेश राणा के अलावा स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा, विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, पंकज सिंह और तेजपाल नागर ने भी अफसरों से सवाल जवाब किए। मुख्यमंत्री के बाईं ओर सभी नेता और दाईं ओर सभी अफसर बैठे थे।
सबसे पहले नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन ने प्रजेंटेशन दिया। सूत्र बताते हैं कि समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने नोएडा एयरपोर्ट की प्रगति की समीक्षा के साथ ही प्राधिकरण के अफसरों के स्थानांतरण और सीएजी जांच के मुद्दों पर भी अफसरों के साथ चर्चा की। समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने उद्यमियों, फ्लैट बायर्स, बिल्डर्स, किसानों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी।
yogi
एक्वा लाइन मेट्रो रेल के उद्घाटन के समय काफी अव्यवस्था हो गई थी। इसलिए इस बार प्रशासन ने पूरी सख्ती बरती। कार्यक्रम स्थल तक किसी को भी फटकने नहीं दिया गया। जिसे मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की मंजूरी दी गई, उसके लिए बाकायदा पास जारी किए गए। हालांकि प्राधिकरण दफ्तर के बाहर मेट्रो पिलर के पास बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे थे।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर 4.25 बजे एक्सपो मार्ट के हेलीपैड पर उतरा। वहां से सड़क मार्ग से वे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तक गए। हालांकि उनके आने का समय 2.45 बजे एक्सपो मार्ट आने का था। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर उनके रूट पर पडऩे वाले इलाके को चमका दिया गया था।
बैठक में बोले सीएम-

# नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप होने के लिए कार्य करें

# नोएडा ग्रेटर नोएडा एवं यमुना का समावेशी विकास हो अर्थात ग्रामों को भी विकास में सम्मिलित किया जाए
# ग्रामों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं

# स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम तथा सिक्योरिटी अरेंजमेंट आदि की व्यवस्था की जाए

# स्थानी नौजवानों को रोजगार से जोड़ा जाए
# कंपनियों से सीएसआर के अंतर्गत धन राशि प्राप्त कर स्थानीय लोगों के लिए स्किल डेवलपमेंट कराया जाए

# प्राधिकरणों की आय को बढ़ाया जाए खर्च कम किया जाए

# नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्मार्ट सिटी के रूप में डेवलप होने के लिए कार्य करें
# नोएडा ग्रेटर नोएडा एवं यमुना का समावेशी विकास हो अर्थात ग्रामों को भी विकास में सम्मिलित किया जाए

# ग्रामों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं

# स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम तथा सिक्योरिटी अरेंजमेंट आदि की व्यवस्था की जाए
# स्थानी नौजवानों को रोजगार से जोड़ा जाए

# कंपनियों से सीएसआर के अंतर्गत धन राशि प्राप्त कर स्थानीय लोगों के लिए स्किल डेवलपमेंट कराया जाए

# प्राधिकरणों की आय को बढ़ाया जाए खर्च कम किया जाए
# नोएडा ग्रेटर नोएडा एवं यमुना क्षेत्र के अंतर्गत साफ-सफाई कूड़ा निस्तारण जलापूर्ति सीवरेज की व्यवस्था स्मार्ट सिटी के अनुसार की जाये

# नागरिकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक अच्छा साधन यह है कि हम उन्हें समावेशी विकास सुनिश्चित करें
# प्राधिकरणों में रिक्त पदों को भरे जाने का कार्य किया जाएगा

# हिंडन नदी की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त की गई और निर्देशित किया गया कि हिंडोन के जीर्णोद्धार के लिए कार्य किया जाए

Hindi News / Greater Noida / सीएम योगी ने तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों संग की समीक्षा बैठक, लोगों में समस्या दूर होने की जगी आस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.