Rajdhani Express: ट्रेन में बम की सूचना पर मची रही अफरा—तफरी, यात्रियों को उतारकर पूरी ट्रेन की चेकिंग
Highlights
. नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में बम की मिली थी सूचना. ट्रेन में 5 बम होने की दी गई थी सूचना . जीआरपी, आरपीएफ और दादरी पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से में गहनता से पड़ताल
ग्रेटर नोएडा। नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस में संजीव सिंह गुर्जर ने रेल मंत्री सहित दिल्ली पुलिस को ट्वीट कर जानकारी दी कि ट्रेन में 5 बम है। हरकत में आए रेलवे अधिकारियों ने दादरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका और जांच की गई। बम की सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ और दादरी पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की मदद से में गहनता से पड़ताल की, लेकिन सूचना अफवाह साबित हुई। इस दौरान करीब 1200 यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले पर एफ़आईआर दर्ज कर कार्रवाई करने शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दादरी रेलवे स्टेशन पर डिब्रुगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से रोका गया। यहां जीआरपीएफ, पुलिस, डॉग स्क्वॉयड और मेटल डिटेक्टर से करीब 2 घंटे 35 मिनट तक 21 कोचों की जांच की गई। ट्रेन में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। पुलिस ने झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को पकड़कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक युवक ने ट्वीट के जरिये राजधानी में पांच बम होने की सूचना दी थी। ट्वीट में रेल मंत्री पीयूष गोयल, दिल्ली पुलिस आदि को टैग किया गया था। वहीं, इस दौरान करीब 1200 यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। शाम 7:48 बजे ट्रेन को रवाना किया गया। बाद में अफवाह फैलाने वाले ने ट्वीट किया कि वह भाई की ट्रेन चार घंटे लेट होने से परेशान था। पुलिस उसके खिलाफ केस दर्ज कर रही है।
डीसीपी जोन—3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि संजीव सिंह गुर्जर ने ट्विटर के जरिये राजधानी एक्सप्रेस में पांच बम होने की सूचना दी थी। ट्रेन करीब 4:10 बजे नई दिल्ली से चली थी। सूचना मिलने पर रेल मंत्रालय के निर्देश पर आला अधिकारी अलर्ट हो गए। स्टेशन अधीक्षक ने ट्रेन ड्राइवर को वॉकी टॉकी से सूचना दी। इसके बाद शाम 5:13 बजे ट्रेन दादरी स्टेशन पर रोक दी गई। उधर, यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला गया। बम की सूचना पर चंद मिनटों में यात्री प्लेटफार्म पर निकल आए। एसीपी सतीश कुमार, दादरी कोतवाली पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने पीछे की ओर से कोच की जांच शुरू की। गार्ड रूम से लेकर इंजन तक की जांच की गई, लेकिन बम मिलने की पुष्टि नहीं हुई।
Hindi News / Greater Noida / Rajdhani Express: ट्रेन में बम की सूचना पर मची रही अफरा—तफरी, यात्रियों को उतारकर पूरी ट्रेन की चेकिंग