यह भी पढ़ें
Eros Sampoornam Society के निवासियों ने मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर बिल्डर के खिलाफ जमकर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो
इसके कागजात नहीं थे। इस कंटेनर के अंदर से भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी (sandalwood) बरामद हुईं। जब इनका वजन कराया गया तो यह करीब 25 टन थीं। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस कंपनी का यह कंटेनर है, उस कंपनी के तीन कंटेनर पिछले सप्ताह ही दुबई व मलयेशिया भेजे जा चुके हैं। जिसके बाद अब अधिकारियों द्वारा उन कंटेनरों की लोकेशन का भी पता लगाया जा रहा है। वहीं कंटेनर में चंदन की लकड़ी बरामद होने के मामले में कस्टम विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। हालांकि यार्ड में ही मौजूद कुछ लोगों ने भारी मात्रा में चंदन की लड़की बरामद होने की सूचना तेजी से फैला दी।
यह भी पढ़ें : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप की यह मांग इसके साथ ही किसी ने इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस बाबत एक कस्टम अधिकारी ने नाम न लिखने की शर्त पर जानकारी दी कि कंटेनर से कुछ लकड़ी बरामद होने की सूचना तो मिली है। फिलहाल इस मामले में विभागीय जांच की जा रही है। कंटेनर से संबंधित कंपनी के दस्तावेज और माल की जांच कराई जा रही है। ज्यादा कुछ इस बारे में नहीं बता सकते।