ग्रेटर नोएडा

BIG BREAKING: यूपी के इस जिले में सीबीआई अफसरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल

—जमीन खरीद घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया—सीबीआई के सब इंस्पेक्टर सुनील दत्त को गिरफ्तार करने के लिए टीम पहुंची थी
 
 
 
 

ग्रेटर नोएडाFeb 23, 2019 / 02:45 pm

virendra sharma

BIG BREAKING: यूपी के इस जिले में सीबीआई अफसरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल

ग्रेटर नोएडा. यमुना अथॉरिटी में हुए जमीन खरीद घोटाला न सिर्फ आरोपियों के बल्कि जांचकर्ताओं के लिए भी मुसीबत बनता जा रहा है। जमीन खरीद घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम पर शनिवार को सुनपुरा गांव के लोगों ने हमला बोल दिया। सुनपुरा गांव में सीबीआई गाजियाबाद इकाई में तैनात एक दरोगा की गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश देने पहुंची थी। दरोगा के परिवार ने सीबीआई की टीम को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और टीम को दौड़ा लिया। सीबीआई की टीम ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। पुलिस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की सीबीआई की टीम के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें

BIG NEWS:’उप मुख्यमंत्री’ की मां यूपी की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव!

जनकारी के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े सात बजे सीबीआई की छह सदस्यीय टीम सुनपुरा गांव पहुंची थी। टीम में एक महिला अधिकारी भी शामिल थी। सीबीआई गाजियाबाद इकाई में तैनात दरोगा सुनील दत्त को गिरफ्तार करने के लिए टीम ने उनके घर पहुंची थी। लेकिन दरोगा घर पर नहीं था। इस बीच सीबीआई की टीम का दरोगा के परिवार के साथ नोंक-झोंक हो गई। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और टीम को दौड़ा लिया। सीबीआई की टीम ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष से शिकायत प्राप्त करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यमुना अथॉरिटी के जमीन खरीद घोटाला के जांचकर्ताओं द्धारा आरोपितों को लाभ पहुंचाने के लिए भष्टाचार का खेल चल रहा था। इसकी जांच सीबीआई की टीम कर रही थी। सीबीआई ने जाल बिछाया तो पाँच लोग को जेल भेज दिया। इस मामले में यमुना अथॉरिटी के तत्कालीन तहसीलदार रणवीर सिंह, गाजियाबाद सीबीआई अकैडमी में तैनात सीबीआई के इंस्पेक्टर वी.एस. राठौर, सीबीआई के एसएआई सुनील दत्त व यूपी पुलिस के दो अफसर समेत पांच लोगों पर सीबीआई ने मुकदमा दर्ज़ किया था। इनमें से सुनपुरा गांव में सीबीआई गाजियाबाद इकाई में तैनात दरोगा सुनील दत्त की गिरफ्तारी के लिए उसके घर दबिश देने पहुंची थी। ईकोटेक 3 इंचार्ज अनिता चौहान ने बताया कि सीबीआई की टीम के कई लोगों को चोटें आई है। सीबीआई की तरफ से आरोपियों की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

लोकसभा सीट की लिस्ट जारी होने के बाद बसपा हुई दो फाड़, बड़ी वजह आई सामने

 

Hindi News / Greater Noida / BIG BREAKING: यूपी के इस जिले में सीबीआई अफसरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कई घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.