ग्रेटर नोएडा

खुले नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, छात्र और छात्रा की मौत

यमुना प्राधिकरण ने सर्विस रोड के समानांतर नाला बनाया है। अधिकांश स्थानों पर यह नाला खुला है, जो हादसे को दावत दे रहा है।

ग्रेटर नोएडाDec 21, 2021 / 12:23 pm

Nitish Pandey

ग्रेटर नोएडा. दनकौर थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित हो कर पास से गुजर रहे नाले में अचानक जा गिरी। जिसमे 12वीं के दो छात्र और एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान एक छात्र और छात्रा की मौत हो गई। जबकि एक अन्य छात्र का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार तीनों छात्र रबूपुरा के एक स्कूल से प्रैक्टिकल देकर लौट रहे थे।
मोहित शर्मा, मनीष नागर और अंजलि गुप्ता रबूपुरा क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव स्थित नारायणा पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र थे। अंजलि देवला गांव में किराये के मकान में रहती थीं। वह मूलरूप से गांव बालापुर जिला गाजीपुर की निवासी थी। चार भाई-बहन में मोहित शर्मा इकलौता बेटा था।
यह भी पढ़ें

Corona: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा

छात्रों के परिजनों ने बताया कि स्कूल में चल रहीं प्रयोगात्मक परीक्षाओं में शामिल होने के लिए तीनों बस में बैठकर आते-जाते थे, लेकिन सोमवार को इतिहास और शारीरिक शिक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा थी। इसमें शामिल होने के लिए तीनों आइ-10 कार से गए थे, कार मोहित चला रहा था। 60 मीटर रोड की सर्विस रोड पर रीलखा कट के नजदीक कार अनियंत्रित होकर खुले नाले में गिर गई।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को कार से बाहर निकाला और दनकौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने अंजलि गुप्ता और मोहित शर्मा को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। मनीष नागर की हालत नाजुक होने पर उसे ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।
पुलिस को आशंका है कि नाले के पानी में दम घुटने से दोनों की मौत हुई है। यमुना प्राधिकरण ने सर्विस रोड के समानांतर नाला बनाया है। अधिकांश स्थानों पर यह नाला खुला है, जो हादसे को दावत दे रहा है। इनके कारण आए दिन घटनाएं होती रहती हैं। अनदेखी व लापरवाही के चलते दो स्टूडेंट की जान चली गई।
यह भी पढ़ें

यूनिफॉर्म की धनराशि: हजारों अभिभावकों के बैंक खातों में आए 1000-1000 रुपये

Hindi News / Greater Noida / खुले नाले में गिरी तेज रफ्तार कार, छात्र और छात्रा की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.