यह भी पढ़ें- Ghaziabad में फिर फूटा कोरोना बम, 129 नए केसों के साथ संक्रमितों की संख्या 1797 पर पहुुची कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने जिम्स के आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और वहां भर्ती कोविड के मरीजों से टेलीफोन पर बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से सुविधाओं को और बेहतर करने के बाबत भी सुझाव लिए। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कम संसाधनों के बावजूद जिम्स जो कोविड केयर सुविधा उपलब्ध करा रहा है, वह उच्चतम कोटि की हैं। संस्थान के डाक्टर्स और पैरा-मेडिकल कर्मचारी दिन-रात मरीजों की सेवा में लगे हैं, वह सराहनीय है।
अस्पताल के निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री ने प्रशासनिक भवन में अधिकारियों और संकाय सदस्यों के साथ बैठक की। मंत्री ने संस्थान के संकाय सदस्यों को एसजीपीजीआई के समान वेतन दिलाने और संस्थान के कॉलेज, लाइब्रेरी, छात्रावास भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। उन्होंने संस्थान संस्थान को कोविड केयर सुविधाओं के लिए अलग से वित्तीय सहायता देने का भी आश्वासन दिया।