ग्रेटर नोएडा

गठबंधन में रालोद के शामिल होने के बाद मायावती ने बदल दिया अपना प्लान

—2007 वाले फॉर्म्युले पर लोकसभा चुनाव लड़ रही बसपा—2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने गैर दलितों को जिम्मेदारी और तवज्जो दी थी
 

ग्रेटर नोएडाMar 06, 2019 / 09:04 am

virendra sharma

नोएडा. लोकसभा चुनाव(Lok sabha election 2019) में जीत के लिए BSP 2007 वाले फॉर्म्युले पर काम कर रही है। एक तरफ जहां मायावती ने मुख्य संगठन को दलितों के हाथ मेंं दिया है। वहीं दूसरे जातियों को भी साधने का काम बसपा कर रही है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि BSP यूपी में 9 से 10 ब्राह्मणों को चुनाव मैदान में उतार सकती है।
बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन में शामिल रालोद के शामिल होने की मंगलवार को आैपचारिक घोषणा हो गर्इ है। रालोद यूपी में तीन सीटों पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। मुज्जफरनगर, बागपत आैर मथुरा की सीटें रालोद के खाते में गर्इ है।
 

यह भी पढ़ें

गठबंधन का गणित बिगाड़ सकती है यह पार्टी, यूपी की इन बड़ी सीटों पर उतारे प्रत्याशी

यूपी की राजनीति का इतिहास देखा जाए तो सूबे में ब्राह्मणों समेत अन्य सवर्ण वोटों ने जिस पार्टी को वोट दिया, वहीं पार्टी सरकार बनाने में सफल हुई। 2007 में बसपा ने करीब 99 ब्राह्मण चेहरों पर दांव लगाया था। इसका फायदा भी बसपा को हुआ। 2012 में 69 टिकट दिए गए। 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने ब्राह्मण चेहरों दरकिनार किया था। नतीजा यह हुआ कि पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। यूपी में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में ब्राह्मणों को करीब 34 सीटें दी थी।
2007 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर संगठन को मजबूत करने में जुटी बसपा

लोकसभा चुनाव में जीत के लिए मायावती 2007 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर संगठन को मजबूत करने में जुटी है। 2007 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने गैर दलितों को जिम्मेदारी और तवज्जो दी थी। उस दौरान मायावती ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। मुख्य संगठन से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं को अपने-अपने समाज को साधने के लिए भाईचारा कमिटियों में शिफ्ट कर दिया है। पुरानी कमिटी भंग कर दी गई है। साथ ही कुछ पदों पर मुस्लिमों को जरूर बरकरार रखा है। बाबू मुनकाद, नौशाद अली और शमशुद्दीन राइन को पद देने को दलित मुस्लिम एकता के तौर पर देखा जा रहा है।
10 ब्राह्मण कैंडिडेट पर दांव खेल सकती हैं मायावती

बसपा नेताओं का कहना है कि 2007 में जिस तरह चुनाव लड़ा था, उससे फॉर्म्युले से कामयाबी मिलने की उम्मीद ज्यादा है। यूपी में इस बार मायावती सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है। मायावती यूपी में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। बता दें कि गठबंधन में बसपा के खाते में 38, सपा 37 और रालोद 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी सूत्रों की माने तो करीब 9 से 10 सीटों पर ब्राह्मण प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में बसपा उतार सकती है। इनमें 6 ब्राह्मण प्रत्याशी पूर्वांचल से हैं।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के खास इस दिग्गज नेता ने सेना और मोदी पर की ऐसी अभद्र टिप्पणी कि लोगों में आया उबाल

Hindi News / Greater Noida / गठबंधन में रालोद के शामिल होने के बाद मायावती ने बदल दिया अपना प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.