बसपा के पूर्व विधानसभा महासचिव विनय सिंह, रामबीर सिंह पूर्व लोकसभा प्रभारी गौतम बुद्ध नगर, पूर्व जिला प्रभारी गौतमबुद्ध नगर डॉक्टर विक्रम सिंह, जेवर महासचिव आनंद भाटी आदि ने स्वर्णनगरी सेक्टर में साझा प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से कहा कि जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह आैर जिला महासचिव आेमप्रकाश नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते है। साथ ही पार्टी से निकलवाने की धमकी देते हैं। पार्टी में जुझारु, कर्मठ, मेहनती और समर्पित कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है। सम्मान की जगह ईमानदार कायर्कर्ताओं को निष्क्रिय कर दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाए है कि ये नेता पार्टी को मजबूत न कर, खुद को मजबूत कर रहे है। इन्हें पार्टी की हार जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता है। काेर्इ नया सदस्य भी पार्टी से नहीं जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष व जिला महासचिव का विरोध 2018 से करते आ रहे है। यहां तक प्रदेश अध्यक्ष आर.एस कुशवाह आैर वेस्ट यूपी प्रभारी शमसुद्दीन राईन से भी कर चुके है। लेकिन उनकी तरफ से कोर्इ सुनवार्इ नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम शमसुद्दीन राईन का भी विरोध करतेे है। इन्होंने भी इन नेताओं से मिलीभगत की हुई है। वहीं इस मामले में जिलाध्यक्ष लख्मी सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था।