भाजपा नेता ने सपा आैर बसपा पर लगाया यह आरोप
मंगलवार रात को इमारत गिरने के हादसे के बाद मानों चारों तरफ कोहराम मच गया हो।लोग अपने परिवारों की तलाश में अस्पताल से लेकर बिल्डिंग साइट पर ढुंढ रहे है।वहीं एनडीआरएफ से लेकर आर्इटीबीपी की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी है।वहीं हादसे में जानकारी के बाद मंगलवार रात को ही भाजपा केंद्रीय मंत्री पहुंचे।यहां उन्होंने पहले लोगों को निकालने के बाद जिम्मेदारी तय करने की बात कहीं।वहीं अगले दिन बुधवार को शाहबेरी में हादसे वाली जगह पर भाजपा जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ठाकुर आैर दादरी विधायक तेजपाल नागर पहुंचे।यहां विधायकों ने कहा कि यह हमारे शासन काल का नहीं है।शाहबेरी बसपा के शासनकाल से विवादों में रहा है।यहां पर बसपा आैर सपा के शासनकाल में इन अवैध इमारतों की नींव रखी गर्इ थी।
सपा नेताआें ने इन्हें ठहराया जिम्मेदार
वहीं बुधवार को पीड़ित परिवारों का हाल लेने के लिए सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार भाटी, एमएलसी राकेश यादव व पूर्व राज्यमंत्री अयूब अंसारी शाहबेरी स्थित ज्योती काॅलोनी पहुंचे।यहां उन्होंने पीड़ित परिवारों का हाल जाना।साथ ही पूरा मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।इसबीच ही सपा के एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि हम इस हादसे की निंदा करते है।इसमें ठेकेदार आैर काॅन्ट्रेक्टर के खिलाफ कार्रवार्इ होनी चाहिए।प्राधिकरण आैर प्रशासन इस अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवार्इ कर सील करें।