यह भी पढ़ें
आजम खान आैर डीपी यादव समेत 5 को गिरफ्तार करने के अादेश जारी, जानिये क्या है मामला
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी का नेता धर्मेन्द्र उर्फ धर्मी बादलपुर कोतवाली पुलिस में हिस्ट्रीशीटर है। बताया जा रहा है कि धर्मेन्द्र उर्फ धर्मी अपने घर पर था तभी किसी का फोन आया, जिसके बाद फोन पर दूसरी तरफ से बात करने वाले शख्स ने धर्मी को जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच दो गाड़ियों में सवार होकर दर्जनभर से ज्यादा बदमाशों ने पहले मृतक धर्मी के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की और उसके बाद धर्मी को उसी के घर से उठाकर ले गए। इसके बाद घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर धर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाशों ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए धर्मेन्द्र को दादरी कोतवाली क्षेत्र के ही रूपबास गांव की सड़क पर फेंक दिया आैर फरार हो गए। बदमाशों के द्वारा धर्मी को घर से उठाकर ले जाने कि शिकायत परिजनों ने दादरी कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन जब तक पुलिस कार्रवाई करती बदमाश उसे गोली मारकर फरार हो गए थे। वहीं धर्मी को लेकर दादरी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टारों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी पढ़ें
अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष पद से हटाने के लिए RSS के पास पहुंचा प्रस्ताव, भाजपा के दिग्गजों में खलबली
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि एक शख्स का शव रूपबास गांव के पास पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश धर्मेंद्र घायल पड़ा हुआ था। इसके बाद दादरी पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टारों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर 5 लोगों को नाम दर्ज करते हुए 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कराया है। पुलिस के आला अधिकारी जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रहे हैं। इस मामले एक आरोपी के घर दबिश गई पुलिस ने जबरदस्त कोहराम मचाया। आरोप है कि पुलिसन ने घर की दीवारें आैर सभी दरवाजे तोड़ दिए। पुलिस की इस कार्रवार्इ से नाराज लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।