यह भी पढ़ें
SBI के 1 जुलाई से बदल रहे नियम, जरुर जान लीजिए
आरोपियों ने बताया कि जांच से बचने के लिए उन्होंने खुद ही चीती गांव स्थित बाइक बोट कंपनी के दफ्तर में आग लगाई थी। ताकि पुलिस की कार्रवाई से बचा जा सके। लेकिन इसमें पूरी तक कामयाब नहीं हो पाए थे। एसपी देहात विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस संजय भाटी और विजय कसाना से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं। मौके से जब्त की गई 100 बाइकों को पुलिस लाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि कागजातों की गहनता से पड़ताल की जा रही हैं। पूछताछ में मिली जानकारी पर पुलिस टीम ने शनिवार को चीती गांव स्थित उनके दफ्तर की छानबीन की। यह भी पढ़ें
Chandrayaan-2: चंद्रमा पर फैलेगी अमरोहा की ‘खुशबू’, बनने जा रही दूसरों के लिए मिसाल
ऐसे लूटा गया लोगों को ग्रेटर नोएडा में गार्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिडेट कंपनी ने निवेशकों को लुभाने के लिये एक साल में दोगुने रिटर्न के वादे के साथ बहुस्तरीय मार्केटिंग योजना बाइक बोट चलाई। कंपनी ने निवेशकों से बाइक टैक्सी के नाम पर 62,100 रुपये निवेश कराए। उन्हें लंबे समय के लिए निवेश राशि को दोगुना करने के अलावा मासिक रिटर्न का आश्वासन दिया गया। लेकिन लोगों को जब अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला, जब तक कंपनी लगभग सवा दो लाख इन्वेस्टर्स का चौदह सौ करोड़ों रुपये गबन कर चुकी थी। कंपनी के खिलाफ थाना दादरी में 33 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि देश के विभिन्न जगहों पर इस कंपनी के खिलाफ करीब अब तक करीब 400 मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं। यह भी पढ़ें