ग्रेटर नोएडा

Greater Noida: दो लाख लोगों से अरबों रुपये ठगने वाला गिरफ्तार, घर से पकड़ा गया आरोपी- देखें वीडियो

Highlights

Bike Boat घोटाले में कंपनी का निदेशक गिरफ्तार
25 हजार रुपये का इनाम किया था घोषित
Syana के गांव मोहनगर स्थित घर से किया गया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडाOct 31, 2019 / 12:53 pm

sharad asthana

ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने बाइक बोट (Bike Boat) घोटाले (Scam) के मामले में फरार चल रहे कंपनी के निदेशक रह चुके पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर करोड़ों रुपए के गबन का आरोप है। पुलिस (Police) ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। पुष्पेंद्र और उसके सहयोगी संजय भाटी ने एक फर्जी स्कीम बनाकर लगभग दो लाख लोगों से अरबों रुपए की ठगी की थी। पुलिस अब तक इस मामले में संजय भाटी सहित कई आरोपियों को जेल भेज चुकी है।
सेना से रिटायर होने के बाद कंपनी से जुड़ा

दादरी (Dadri) स्टार वन की टीम ने आरोपी पुष्‍पेंद्र को स्‍याना (Bulandshahr) के गांव मोहनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसको मंगलवार को पकड़ा गया है। वह बाइक बोट कंपनी में निदेशक के पद पर था। पुष्पेंद्र सिंह लौच 2017 में सेना से रिटायर हुआ था। इसके बाद वह बाइक बोट कंपनी से जुड़ गया। इसके बाद उसने दोगुने फायदे का लालच देकर हजारों लोगों की रकम कंपनी में लगाई। इससे खुश होकर कंपनी मलिक संजय भाटी ने उसको टोयोटा फाॅर्च्‍यूनर कार दी। साथ ही कंपनी का निदेशक पद भी दे दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने उत्‍तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, बंगाल और दिल्ली आदि कई राज्‍यों में करीब 40 हजार निवेशकों के पैसे कंपनी में लगवाए थे। इनमें ज्‍यादातर पीड़ि‍त फौजी हैं। बताया जा रहा है क‍ि इसके लिए पुष्‍पेंद्र को 8 से 10 करोड़ रुपये कमीशन में मिले थे।
यह भी पढ़ें

Baghpat- पुलिस चौकी में संदिग्‍ध हालात में दरोगा की रिवॉल्‍वर से सिपाही काे लगी गोली, मौत

फरार चल रहा था आरोपी

बाइक बोट घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुष्‍पेंद्र फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में संजय भाटी समेत सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सीओ दादरी सतीश कुमार का कहना है क‍ि लोगों के साथ ठगी करने वाले इस कंपनी के बाकी सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Noida: गार्ड ने छात्रा को इस तरह किया परेशान तो वह गिर गई छत से

ऐसे फंसाया लोगों को

आपको बता दें कि संजय भाटी ने बाइक बोट कंपनी शुरू की थी। इसमें लोगों को एक वर्ष में रकम दोगुनी करने का लालच दिया गया था। इस झांसे में फंसकर देश के गई राज्‍यों से करीब ढाई लाख लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई कंपनी में लगा दी थी। इससे करीब 42 हजार करोड़ रुपये जमा हुए थे। कुछ माह तक तो लोगों को पैसे दिए गए लेकिन बाद में रकम देनी बंद कर दी गई। पैसे फंसने पर पी‍ड़ि‍तों ने दिल्‍ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन किया था। इस मामले में संजय भाटी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था, जबक‍ि 38 आरोपी अभी फरार हैं।

Hindi News / Greater Noida / Greater Noida: दो लाख लोगों से अरबों रुपये ठगने वाला गिरफ्तार, घर से पकड़ा गया आरोपी- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.