सूत्रों के अनुसार, सचिन ने सीमा को भारत लाने की तैयारी मार्च में ही कर ली थी। नेपाल में मिलने के दौरान सचिन ने सीमा को नेपाल से भारत में एंटी का प्लान बताया था। ताकि वो दस्तावेजों की जांच से बच जाए।
दरअसल, सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक जताया जा रहा था। इसी को लेकर जांच एजेंसियों ने जांच शुरू की। जांच के दौरान एटीएस ने पाकिस्तान से भारत आने तक पूरे रोडमैप को समझने के लिए सीमा से सवाल किए।
सीमा हैदर ने बस वाले को लिखा था ये मैसेज
पाकिस्तानी सीमा हैदर की वो चैट भी सामने आई है, जिसमें बस सर्विस के मैनेजर ने सीमा को पोखरा में उस जगह की लोकेशन भेजी थी, जहां से 12 तारीख को सुबह 7 बजे बस को निकलना था। सीमा ने चैट में ये भी लिखा है कि भैया उनको बोल दो।
पाकिस्तानी सीमा हैदर की वो चैट भी सामने आई है, जिसमें बस सर्विस के मैनेजर ने सीमा को पोखरा में उस जगह की लोकेशन भेजी थी, जहां से 12 तारीख को सुबह 7 बजे बस को निकलना था। सीमा ने चैट में ये भी लिखा है कि भैया उनको बोल दो।
सीमा ने किसी को भी नहीं बताया पूरा नाम
सूत्रों के अनुसार, नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने किसी को भी अपना पूरा नाम नहीं बताया। सचिन ने नेपाल में बस एजेंट को ग्रेटर नोएडा से फोन कर टिकट बुक की थी। सचिन ने एजेंट से कहा था कि उसकी पत्नी और बच्चे आ रहे हैं। सचिन ने सीमा को पत्नी बताने के साथ ही बच्चों के हिंदू नाम बताए थे। इसके चलते किसी को शक नहीं हुआ।
सूत्रों के अनुसार, नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने किसी को भी अपना पूरा नाम नहीं बताया। सचिन ने नेपाल में बस एजेंट को ग्रेटर नोएडा से फोन कर टिकट बुक की थी। सचिन ने एजेंट से कहा था कि उसकी पत्नी और बच्चे आ रहे हैं। सचिन ने सीमा को पत्नी बताने के साथ ही बच्चों के हिंदू नाम बताए थे। इसके चलते किसी को शक नहीं हुआ।