यह भी पढ़ेंः कार लूटने के लिए इस शख्स ने अपनया ऐसा तरीका, जानने के बाद आपकी संवेदनाएं भी हो जाएंगी खत्म
यह भी पढ़ें
नोएडा: राजबब्बर और सपा नेता पंखुड़ी पहुंची जितेन्द्र से मिलने हॉस्पिटल, कहा- पूरा थाना हो सस्पेंड
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्स्पो मार्ट में 9 से 14 फरवरी तक ऑटो एक्स्पो का आयोजन होगा। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) इस ऑटो एक्सपो का आयोजन ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एकमा) और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईओ) के साथ मिलकर कर रही है। इस बार 28 टू-व्हीलर, 14 फोर व्हीलर और 9 कर्मिशयल वाहन निर्माता कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसमें मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल व स्कूटर, टीवीएस, मारुति सुजुकी , मर्सिडीज बेंज, टाटा मोटर्स आदि कंपनियां शामिल है। इस दौरान कार और बाइक्स कंपनियों की तरफ से 100 से अधिक मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। लजीज व्यजनों का उठा सकते हैं लुफ्त आॅटो एक्सपो के दौरान लजीज व्यजनों का लुफ्त भी उठा सकते हैं। एक्सपो मार्ट में देश के विभिन्न राज्यों का खाना मिलेगा। इवके लिए लोगों को जेब ढीली करनी होगी। आयोजकों की माने तो देश-विदेश से आने वाले लोगों को देखते हुए विभिन्न प्रकार के व्यजनों की व्यवस्था कराई गई है। यहां चाइनीज, पंजाबी से लेकर साउथ इंडियन खाना भी लोगों को मिलेगा।
देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=eHCuG_kE32U देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=dxGAJmG6z4o देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=KtBWJC1ER74 देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=Q17pBGmc4kE&t=2s
स्टूडेंट्स की तरफ से बनाई गई कार भी होंगी खास आॅटो एक्सपो में एक तरफ जहां देशी और विदेशी कार की प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं, स्टूडेंट्स की बनाई गई कारें भी खास होंगी।
स्टूडेंट्स की तरफ से बनाई गई कार भी होंगी खास आॅटो एक्सपो में एक तरफ जहां देशी और विदेशी कार की प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं, स्टूडेंट्स की बनाई गई कारें भी खास होंगी।
कंपनी हॉल मारुति-9
होंडा कार -9
केआईए -7
रेनॉल्ट -5
हुंडई- 3
सुजुकी -2
पिगाओ -2
हीरो मोटोकॉर्प- 4
एचएमएसआई -6
यामाहा -6
कावासाकी -8
टीवीएस -8
टाटा -14
मर्सेडीज बैंज- 15
अशोक लीलेंड -11
एसएमएल ईसूजू- 11
जेबीएम -11
टोयटा- 9
महिंद्रा -10
एक्सप्रिएंस जोन -12
बीएमडब्ल्यू -15
कलीवलैंड साइकल वक्र्स- 8
एमफ्लक्स मोटर्स -8
लोहिया -6
ट्वंटी टू मोटर्स -4
यूएम इंडिया -4
ग्रेवेस कॉटन -11
पिनकल -11
यूनिति कार -1
होंडा कार -9
केआईए -7
रेनॉल्ट -5
हुंडई- 3
सुजुकी -2
पिगाओ -2
हीरो मोटोकॉर्प- 4
एचएमएसआई -6
यामाहा -6
कावासाकी -8
टीवीएस -8
टाटा -14
मर्सेडीज बैंज- 15
अशोक लीलेंड -11
एसएमएल ईसूजू- 11
जेबीएम -11
टोयटा- 9
महिंद्रा -10
एक्सप्रिएंस जोन -12
बीएमडब्ल्यू -15
कलीवलैंड साइकल वक्र्स- 8
एमफ्लक्स मोटर्स -8
लोहिया -6
ट्वंटी टू मोटर्स -4
यूएम इंडिया -4
ग्रेवेस कॉटन -11
पिनकल -11
यूनिति कार -1