यह भी पढ़ें
UPBoardResults2018: यूपी के इस जिले में
गुरु द्रोण ने दी थी पांडवोंं और कौरवों को शिक्षा—दीक्षा, आज भी निकल रहे अर्जुन दीप प्रज्ज्वलन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ। संस्कार स्कूल के बच्चों ने सस्कृतिक गीत प्रस्तुति किए। सुमित ने मैथली गीत, उजान ग्रुप ने उडिया और बांग्ला, प्रीति ने मल्हार, शिप्रा श्रीवास्तव ने अवधी, गीरिश और नेहल ने राजस्थानी, नीलांजल ने बांंग्ला, संजय और अंशुमाली ने भोजपुरी और ब्रहमपाल ने रागनी पेश कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य सस्कृतिक मंत्री महेश शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की किसी शहर की पहचान पत्थर की इमारते नहीं बना करती है। यह भी पढ़ें