यह भी पढ़ें
BIG NEWS:’उप मुख्यमंत्री’ की मां यूपी की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव!
जानकारी के अनुसार, इटावा निवासी अंकित चौधरी शातिर किस्म का लुटेरा और दुजाना गैंग का सक्रिय सदस्य है। अंकित के खिलाफ लूट और रोड होल्ड़अप के मुक्कदमे दर्ज है। ग्रेटर नोएडा में 3 फरवरी को एक डस्टर गाड़ी की लूट हुई थी। इसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था। अंकित फरार चल रहा था। लूटी डस्टर कार का प्रयोग नीरज हत्या के लिए इस्तेमाल किया करता था। आरोपी के पास से पकड़ी गई पल्सर बाइक चोरी की निकली है। यह ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद से चोरी की गई थी।
एसपी देहात विनित जायसवाल ने बताया कि अंकित का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की गई है तो व्हाट्सएप चैट से खुलासा हुआ कि वह महाराजगंज जेल में बंद अनिल दुजाना के संपर्क में था। जेल में तैनात दो कॉन्स्टेबल के माध्यम से लगातार उसे कम्युनिकेट कर रहा था। इस कम्युनिकेशन में जो बातें सामने आई है उसमें पैसे के लेन-देन की बात है। पकड़ा गया आरोपी पेशी के दौरान अनिल दुजाना से बात करता था। यहीं दोनो कॉन्स्टेबल के अकाउंट में पैसा भी ट्रांसफर किया करता था। इसके अलावा यह लुकसर जेल में बंद माया जाट नाम के अपराधी की कुछ फुटेज मिली हैं। यह जेल में किसी से बात किया था। अनिल दुजाना वेस्ट यूपी का कुख्यात बदमाश है। अनिल के खिलाफ लूट, अपहरण, हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज है।
यह भी पढ़ें