आम्रपाली ग्रुप के ग्रेनो वेस्ट में कई प्रोजेक्ट है। इन प्रोजेक्ट में देशभर के 42 हजार से अधिक बायर्स का करोड़ों रुपये लगा हुआ है। बॉयर्स ने बैंक से लोन लेकर फ्लैट की बुकिंग कराई थी। जिसकी वजह से फिलहाल बॉयर्स आर्थिक संकटों से जुझ रहे है। बॉयर्स पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। एक तो किराए के मकान में रहने को मजबूर है, वहीं बैंक की किस्त। इसकी वजह से हजारों बॉयर्स की लाइफ में काफी बदलाव आ गया है। बॉयर्स को अपनी शौक और सुविधाएं कम करनी पड़ी है।
लेकिन आम्रपाली समूह के आम्रपाली समूह के डायरेक्टरों को कोइ्र फर्क नहीं पड़ा। बॉयर्स की माने तो आम्रपाली बिल्डर ने बॉयर्स के पैसों से ऐशो आराम की जिदंगी जी रहा है। करीब दो साल पहले नोएडा में अनिल शर्मा की बेटी की शादी हुई थी। शादी में तमाम राजनीतिक से लेकर तमाम क्षेत्र के दिग्गज शामिल हुए थे। शादी के भव्य आयोजन की सजावट में ही करोड़ों रुपये खर्च किए गए थे। शादी में शामिल होने वाले गेस्टों को महंगे गिफ्ट दिए गए।
महेंद्र सिंह धोनी को बनाया था ब्रांड एबेंसडर आम्रपाली समूह के डाईरेक्टर अनिल शर्मा के रसूख कम नहीं रहा है। एक समय जब क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी अपने करियर के चरम पर थे। उसी दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया था। इनका जलवा यही नहीं कायम रहा, बल्कि बिहार में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान भी रहा। बिहार में जेडीयू से लोकसभा का चुनाव लड़ा था।
बायर्स की संस्था नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि अनिल शर्मा ने हजारों बॉयर्स को धोखा दिया है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आम्रपाली ग्रुप के तीनों डायरेक्टर अनिल शर्मा, अजय कुमार, शिव प्रिया को हिरासत में लिए जाने के ऐतिहासिक फैसले दिया है। नेफोमा के सदस्यों ने गौर सिटी गोल चक्कर पर लड्डू बाटकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का तहेदिल से स्वागत किया। बॉयर्स दस साल से घर के इंतजार में सड़कों पर भटक रहे है उसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट को भी कई तारीख से दस्तावेज जमा करने के नाम पर हीलाहवाली कर रहा था।
बॉयर्स है परेशान बॉयर के.के. कौशल ने बताया कि पिछले 8 साल से अपना घर का सपना पूरा करने के लिए संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन आम्रपाली के मालिक को बॉयर्स से कोई लेना—देना नहीं रहा। कोर्ट के इस सख्त रवैये से बॉयर्स से उसे अहसास होगा। साथ ही बॉयर्स को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि कोर्ट अधूरे प्रॉजेक्टों का काम जल्द से जल्द शुरू करा दे। ताकि बॉयर्स को उनका घर मिल सके।
बिल्डर को लिया हिरासत में आम्रपाली बिल्डर के तीन डायरेक्टरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने कस्टडी में लिया है। एसपी सिटी सुधा सिंह के नेतृत्व में सीओ फर्स्ट अवनीश कुमार व एसएचओ सेक्टर-39 अमित कुमार सिंह भारी पुलिसबल के साथ में हिरासत में लेने के लिए पहुंचे थे। आम्रपाली के सीएमडी