लखनऊ में अमित शाह 64860 करोड़ की 290 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। बीते ढाई साल में तीसरी बार निवेश जुड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। फरवरी-2018 में इन्वेस्टर्स समिट और जुलाई-2018 में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी।
पश्चिमी यूपी के खाते में सबसे ज्यादा निवेश अमित शाह 290 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पश्चिम यूपी में सबसे ज्यादा 158 प्रोजेक्ट स्थापित होंगे। परियोजनाओं में 38,359 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जबकि 54 प्रोजेक्ट मध्यांचल और पूर्वांचल में 5,580 करोड़ के 38 प्रोजेक्ट स्थापित होंगे।
कई बड़ी कंपनियां निवेश की दौड़ में
कई बड़ी कंपनियां निवेश की दौड़ में
यमुना और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी एरिया में स्थापित होने वाले कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी लखनऊ में होने वाली ग्राउंड सेरेमनी से होगा। शहर में निवेश करने वाली कंपनियों में वीवो, मदरसन, हल्दीराम, गारमेंट्स क्लस्टर आदि शामिल हैं। यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि फरवरी 2018 में हुए समिट के दौरान 255 कंपनियों के लिए 473 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। यहां कंपनियां 11537 करोड़ का निवेश करेंगी।