ग्रेटर नोएडा

यूपी के इस जिले में जयंती पर लगाई गई आंबेडकर की प्रतिमा

आंबेडकर जयंती से ठीक एक दिन पहले माहौल खराब करने के लिए अराजक तत्वों ने प्रतिमा को कर दिया था क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडाApr 14, 2018 / 09:03 am

virendra sharma

ग्रेटर नोएडा. बिसरख कोतवाली एरिया के रिछपाल गढ़ी गांव में गुरुवार रात अराजक तत्वों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। आंबेडकर जयंती से ठीक एक दिन पहले हुई घटना से गांव व आस-पास के एरिया में तनाव फैल गया। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिसबल तैनात किया गया था। आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने के बाद में लोगों में रोष व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचेे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और दूसरी प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया था। प्रशासन की तरफ से आंबेडकर की पीतल की प्रतिमा लगाई गई।
यह भी पढ़ें
यूपी के इस हाईवे पर अब ऑनलाइन जमा कर सकेंगे टोल टैक्स, ऐसे मिलेगी सुविधा

लोगों की भावनाओ को देखते हुए प्रशासन ने बाबा साहेब की टूटी प्रतिमा के स्थान पर पीतल प्रतिमा स्थापित करा दी है। प्रशासन के इस कदम के बाद में गांव और आस—पास के लोग संतुष्ट नज़र आए। ग्रामीणों की माने तो इस मामले में पुलिस की कमी भी सामने आई। दरअसल में भारत बंद के दौरान आंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। आरोप है कि गुरुवार रात कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। इसी का फायदा उठाकर अराजक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। अराजक तत्वों ने कान और नाक को क्षतिग्रसत कर दिया था।
एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है। दोषियों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शनिवार को आंबेडकर जयंती है। इस दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंताजाम किए है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि कोई अराजक तत्व किसी प्रकार की घटना को अंजाम न दे सके।
यह भी पढ़ें
ब्रेकिंग: रावण के गांव में तोड़ी गई आंबेडकर की प्रतिमा

Hindi News / Greater Noida / यूपी के इस जिले में जयंती पर लगाई गई आंबेडकर की प्रतिमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.