यह भी पढ़ें
यूपी के इस हाईवे पर अब ऑनलाइन जमा कर सकेंगे टोल टैक्स, ऐसे मिलेगी सुविधा लोगों की भावनाओ को देखते हुए प्रशासन ने बाबा साहेब की टूटी प्रतिमा के स्थान पर पीतल प्रतिमा स्थापित करा दी है। प्रशासन के इस कदम के बाद में गांव और आस—पास के लोग संतुष्ट नज़र आए। ग्रामीणों की माने तो इस मामले में पुलिस की कमी भी सामने आई। दरअसल में भारत बंद के दौरान आंबेडकर की प्रतिमा की सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। आरोप है कि गुरुवार रात कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था। इसी का फायदा उठाकर अराजक तत्वों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। अराजक तत्वों ने कान और नाक को क्षतिग्रसत कर दिया था। एसएसपी डॉक्टर अजयपाल शर्मा ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है। दोषियों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शनिवार को आंबेडकर जयंती है। इस दौरान पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंताजाम किए है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। ताकि कोई अराजक तत्व किसी प्रकार की घटना को अंजाम न दे सके।