देखें वीडियो: Big breaking : गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में वार्तालोक सोसाइटी के पास सड़क धंसी
गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में वार्तालोक सोसाइटी के पास सड़क धंसी
मकान गिरा मूसलाधार बरसात की वजह से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के पास मुबारकपुर गांव में एक तीन मंजिला मकान गिर गया। अच्छी बात यह रहीं कि कोई हताहत नहीं हुआ है। मुबारकपुर गांव के ओमपाल का मकान गिरा है। सूरजपुर के आलिशान होटल के पास मकान गिरने की वजह से प्रशासन में हड़कंप मचा है। मकान गिरने की सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। आनन फानन में मकान के अंदर मौजूद सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पिछले कुछ दिनों से ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बिल्डिंग गिरने के मामले सामने आ रहे है। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में 17 जुलाई को 2 बिल्डिंग गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि गाजियाबाद में मिसलगढ़ी में बिल्डिंग गिरने से 2 की मौत हो गई थी।
गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में वार्तालोक सोसाइटी के पास सड़क धंसी
मकान गिरा मूसलाधार बरसात की वजह से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के पास मुबारकपुर गांव में एक तीन मंजिला मकान गिर गया। अच्छी बात यह रहीं कि कोई हताहत नहीं हुआ है। मुबारकपुर गांव के ओमपाल का मकान गिरा है। सूरजपुर के आलिशान होटल के पास मकान गिरने की वजह से प्रशासन में हड़कंप मचा है। मकान गिरने की सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ इक्टठा हो गई। आनन फानन में मकान के अंदर मौजूद सभी सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पिछले कुछ दिनों से ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में बिल्डिंग गिरने के मामले सामने आ रहे है। ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में 17 जुलाई को 2 बिल्डिंग गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि गाजियाबाद में मिसलगढ़ी में बिल्डिंग गिरने से 2 की मौत हो गई थी।
उधर, बरसात की वजह से गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-4 स्थित वार्ता सोसाइटी में अचानक सड़क धंस गई। सूचना मिलने पर मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। बताया गया है कि सड़क धसने की वजह से सोसाइटी के फ्लैटों को भी खाली कराया गया है। गनीमत यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। इसके अलावा, नोएडा के सेक्टर-71 स्थित निर्माणाधीन अस्पताल की दीवार गिर। अच्छी बात यह रहीं कि कोइ्र हताहत नहीं हुआ है। सूचना मिलने पर अथॉरिटी अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मलबा मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
नोएडा में हुई मूसलाधार बारिश ने यहां के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। बरसात की वजह से वाटर लॉगिंन के कारण भारी दिक्क्ततों का सामना पड़ा है। वहीं दो पहिया वालों के लिए भी यह वाटर लॉगिंग परेशानी का सबब बनी। वाटर लॉगिंग के कारण कई गाड़िया बद हो गई। वहीं कई लोग अपनी गाड़ियों को धक्के मारते नजर आए। तेज बारिश के चलते लोगों के घरो में भी पानी भर गया। एक तरफ जहां नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सड़क पर जलभराव दिखाई दिया। गाजियाबाद में एलिवेटिड रोड पर भी पानी भर गया। वहीं जगह-जगह पानी भरने की वजह से ट्रैफिक डिस्टर्ब रहा। मेरठ में भी पवन जल्लाद का मकान गिर गया। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई जगह घरों में भी पानी भर गया है।