पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त गैंग के सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर अलग-अलग कॉलेज व यूनिवर्सिटी के नाम से मार्कशीट, सनद व अन्य शैक्षिक महत्वपूर्ण प्रपत्रों को फर्जी तरीके से तैयार कर लाखों- करोडोंं रूपये की ठगी कर चुके हैं। इन्हें जुलाई महीने में जेल भी भेजा जा चुका था। इसके बाद यह जमानत पर बाहर आ गए थे।
यह भी पढ़ें
‘हुजूर मेरी उम्र 60 साल से अधिक है, हार्ट अटैक- ब्लड प्रेशरजैसी बीमारियों से ग्रसित हूं’, जब कोर्ट में गिड़गिड़ाने लगा माफिया मुख्तार
लाखों रुपए की कर चुके हैं ठगीये तीनों आरोपी बड़ी शातिराना अंदाज में बच्चों को अपने जाल में लेते थे और अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी से फर्जी मार्कशीट बनाकर जरूरतमंद लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे। गैंग लीडर थानचंद शर्मा, पुष्पेंद्र यादव और गोविंद अग्रवाल को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। ये तीनों अभी तक कई बच्चों के साथ करोड़ों की ठगी कर चुके हैं । थाना सेक्टर 63 पुलिस ने इसका खुलासा किया है।