यह भी पढ़ें
Noida: नवजात को सीने से लगा कर सात घंटे तक भटकता रहा पिता, नहीं मिला इलाज, बाहों में तोड़ दिया दम
प्राधिकरण में तीन कलस्टरों की चल रही योजना बता दें कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तीन कलस्टर बसाने के लिए योजना चल रही हैं। इनमें 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है। अप्रैल कलस्टर, हैंडीक्राफ्ट कलस्टर व एमएसएमई कलस्टर योजना चल रही हैं। इन योजनाओं में प्राधिकरण ने स्टार्टअप शुरू करने वालों को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है और इसमें ऐसे लोगों को 20 प्रतिशत का आरक्षण भी दिया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि कलस्टर योजना में स्टार्टअप वाले आवेदनों को आरक्षण दिया गया है। जिससे कि लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किय जा सके। यह भी पढ़ें