पहले सुशील से बना सलीम, चार बच्चों के बाद फिर बदल लिया धर्म- देखें वीडियाे
भाई नौकरी और पिता गये थे शादी समारोह में
दरअसल बादलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोर अपने परिवार के साथ रहता है। किशोर का बड़ा भाई एक कंपनी में गार्ड है। शनिवार रात को किशोर का बड़ा नौकरी पर गया था। जबकि पिता एक शादी समारोह में गये थे। इसबीच घर में 16 वर्षीय किशोर और उसकी 50 वर्षीय मां घर पर थी। रात को सोते समय मां ने बेटे को उठाकर पानी और गुटके की मांग की। इस पर उसका बेटा गुस्सा हो गया। गुस्साएं बेटे ने गला दबाकर मां की हत्या कर दी।
शादी के दिन अचानक ही फरार हो गया युवक, युवती ने कहा- झांसा देकर किया रेप- देखें वीडियो
पिता को फोन कर दी हत्या की सूचना, पुलिस ने आरोपी बेटे को पकड़ा
उधर बेटे ने मां की गला दबाकर हत्या करने के बाद इसकी सूचना फोन कर पिता को दी। जिसके बाद सभी होश उड़ गये। सूचना पर पहुंचे बड़े भाई और परिवार से सूचना से कोहराम मच गया। हत्या की सूचना पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया। उधर पिता ने बताया कि उनके बेटे को कुछ समय पहले ही सांप ने डस लिया था। इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से बीमार रहने लगा।