ग्रेटर नोएडा

80 साल की मां और उसके बेटे को कोरोना, सामने आए तीन नए मरीज

Highlights
. जिले में एक दिन में डिस्चार्ज किए कोरोना मरीज .दो संदिग्ध की रिपोर्ट आई निगेटिव

ग्रेटर नोएडाMay 11, 2020 / 09:26 am

virendra sharma

ग्रेटर नोएडा। जिले में एक दिन में 14 कोरोना मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। जिले में कोरोना 14 संक्रमित होने का रिकार्ड भी बना है। इसके अलावा दो संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इस बीच, रविवार को दो और मरीजों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 218 हो गई, जबकि 135 ठीक हुए है। 81 मरीजों का इलाज चल रहा है।
डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को 33 मरीजों की रिपोर्ट मिली। उनमें 2 लोग पॉजिटिव आए हैं। जबकि 31 निगेटिव मिले हैं। पॉजिटिव पाए गए लोगों में सेक्टर-22 निवासी 40 साल के व्यक्ति और 80 साल की महिला शामिल है। उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल 81 एक्टिव मरीज हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जबकि 135 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है। डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को 14 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें छह पुरुष और 08 महिला हैं। उन्होंने बताया कि स्वस्थ होने वालों में 24, 10, 30, 12, 12, 35 साल की फीमेल और 48, 50, 10, 44, 30, 22, 30 और 27 साल के लोग शामिल है। सभी का इलाज ग्रेटर नोएडा के शारदा हॉस्पिटल में चल रहा था।
नोडल अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि शारदा हॉस्पिटल से अब तक 49 पॉजिटिव मरीजों को स्वस्थ करके डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 56 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे भी शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने घर चले जाएंगे। रविवार को डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में 6 बच्चे और सीआरपीएफ के जवान सत्यवीर भी शामिल हैं। बताया गया है कि नए सामने आए मरीजों में ८० साल की मां आैर उसके ४० साल के बेटे को कोरोना हुआ है।

Hindi News / Greater Noida / 80 साल की मां और उसके बेटे को कोरोना, सामने आए तीन नए मरीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.