गोरखपुर. ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को श्री रूद्र महायज्ञ की कलश यात्रा के साथ हुई। कलश यात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्या और सांसद योगी आदित्यनाथ विशेष रूप से शामिल हुए। सुबह सवेरे से कलश यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई थी। श्री गायत्री मंदिर राजघाट से यात्रा की पूरे विधि विधान से शुरूआत हुई। कलश यात्रा का शुभारम्भ सांसद योगी आदित्यनाथ व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने राप्ती नदी के तट से कलश में जल भर कर किया। इसी के साथ भव्य कलश यात्रा शुभारम्भ हुआ। कलश यात्रा निर्धारित मार्गों से होते हुए गोरखनाथ मंदिर स्थित यज्ञशाला में पहुंच कर समाप्त हुयी। इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं और युवतियां शामिल रहीं। जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया। बता दें कि 22 जुलाई को ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा की स्थापना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाएगी। इसके लिए श्री रुद्रमहायज्ञ और श्रीमद भागवत कथा का आयोजन गोरखनाथ मंदिर परिसर में किया गया है।