गोरखपुर

पत्नी की लाश बेड पर…बेटा मंदिर पर बैठा मिला, स्थिति देख चेन्नई से लौटा पति हुआ अवाक

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र स्थित मुहल्ले में सोमवार सुबह चेन्नई से पति लौटा तब घर की स्थिति देख वह अवाक रह गया।

गोरखपुरDec 09, 2024 / 01:57 pm

anoop shukla

गोरखपुर के पिपराइच थानाक्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब चेन्नई से लौटे पति ने घर पर पत्नी की लाश बेड पर पड़ी दिखी। जंगल धूसड स्थित सुशांत सिटी स्थित घर पहुंचने पर वह अवाक रह गया।पति जब घर पहुंचा, तब घर का दरवाजा खुला था।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी आज ‘आयुष्मान वय वंदन कार्ड’ योजना का करेंगे शुभारंभ

पत्नी की लाश बेड पर देख पति हुआ अवाक

कमरे में घुसते ही उसने देखा की पत्नी की बेड पर लाश पड़ी थी। लाश से बदबू आने लगी थी। उनका एक बेटा भी था। जोकि उस समय घर पर नहीं था। काफी तलाश के बाद वह मंदिर में बैठा मिला।

पत्नी और बेटा घर पर थे, पति की नौकरी चेन्नई में

राममिलन विश्वकर्मा ने पिपराइच क्षेत्र के सुशांत सिटी में आवास बनवाया है। यहां उनकी पत्नी अपने बेटे के साथ रहती थी।राममिलन चेन्नई में नौकरी करते हैं। वह नियमित रूप से घर पर बात करते थे। लेकिन पिछले चार दिनों से फोन नहीं उठ रहा था। बेटे का भी पता नहीं चल रहा था तो वह चेन्नई से घर चले आए।

लाश से आ रही थी बदबू, बेटा घर के बाहर मिला

जब फोन पर बात नहीं हो सकी तो घबरा कर वह घर आ गए। घर पहुंचे तो दरवाजा खुला हुआ था। जब अंदर पहुंचे तो उनकी पत्नी रीता का शव बिस्तर पर पड़ा था। बेटे को देखा तो वह घर में नहीं था। इसके बाद बेटे को ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ। काफी देर तक ढूंढने के बाद वह पास के एक मंदिर में बैठा मिला। इधर रीता की लाश सड़ना शुरू हो चुकी थी।बेटे ने वहां लोगों को बताया कि चार दिन पहले उसकी मां गिर गई थी। जब वह पास पहुंचा तो सांस नहीं चल रही थी। उन्हें बिस्तर पर लिटाकर वह घबराहट में बाहर चला गया।

घटना को संदिग्ध मान रहे हैं पड़ोसी

इधर आसपास के लोग इस मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। उनका कहना है कि मां व बेटे में अक्सर लड़ाई होती थी। मौके पर पहुंची पुलिस को भी इस बात की जानकारी मिली है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में परिजन कार्रवाई नहीं चाहते थे लेकिन सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस इस मामले की जांच करेगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आता है, जांच की दिशा इसी पर निर्भर होगी। मौके पर फोरेंसिक की टीम पहुंच कर जांच कर चुकी है। इस मामले को पुलिस भी संदिग्ध मान रही है। राममिलन की एक बेटी भी है। वह बाहर रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई करती है। राममिलन भी नौकी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। घर पर केवल मां व बेटा रहते थे। सोमवार की सुबह घर में ताला बंद था। लोगों को पुलिस की जांच का इंतजार है।

SP नॉर्थ, गोरखपुर

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि प्रथम दृष्टया मौत संदिग्ध लग रही है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / पत्नी की लाश बेड पर…बेटा मंदिर पर बैठा मिला, स्थिति देख चेन्नई से लौटा पति हुआ अवाक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.