गोरखपुर

पति को मारने प्रेमी को भेजी पत्नी, कहीं फिल्म देखने गई नवविवाहिता बाथरूम के बहाने हुई फरार

गोरखपुर में हैरान करने वाली घटना हुई है, यहां एक नवविवाहित पत्नी का पहले से प्रेम संबंध था। इस बीच उसकी शादी दूसरे युवक से हो गई, शादी के बाद से ही वह मायके रहने लगी।

गोरखपुरDec 25, 2024 / 05:13 pm

anoop shukla

जिले में एक हैरान करने वाला वाकया हुआ है, यहां सोमवार रात संतकबीरनगर जिले के रहने वाले तीन युवक फार्च्यूनर कार में सवार होकर प्रेमिका के पति को मारने गोरखपुर के सहजनवां क्षेत्र में पहुंचे थे। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों को इस बात की भनक लग गई। इसके बाद ग्रामीणों ने तीनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।इस दौरान दो युवक भाग गए जबकि एक को सहजनवां पुलिस को सौंप दिया।युवक की शादी को हुए छह माह ही हुए हैं, उसकी पत्नी मायके ही रह रही है जब पति ने उसे वापस आने का दबाव दिया तो वह उसकी पिटाई करने प्रेमी को भेज दी।सहजनवां पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा। शांतिभंग में आरोपी का चालान किया।
यह भी पढ़ें

देवरिया में भाई ने रॉड से मारकर कर दी बहन की हत्या… इस बात पर हो गया नाराज

फिल्म देखने गई विवाहिता फरार

महानगर के कैंट क्षेत्र में खजनी से फिल्म देखने एक नवविवाहित जोड़ा आया था।फिल्म के दौरान महिला बाथरूम जाने के बहाने निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। पति ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो उसमें महिला का फुटेज मिला। पीड़ित पति अपनी पत्नी को खोजता फिर रहा है।उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। पति का आरोप है कि कैंट पुलिस भी तहरीर लिखने में सहयोग नहीं कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / पति को मारने प्रेमी को भेजी पत्नी, कहीं फिल्म देखने गई नवविवाहिता बाथरूम के बहाने हुई फरार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.