गोरखपुर

आजादी के शताब्‍दी महोत्‍सव “2047” तक हम एक विकसित भारत होंगे : सीएम योगी

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में एमपी शिक्षा परिषद के उद्घाटन समारोह ने कहा कि आज जब दुनिया की मानवता के सामने चुनौती है उन स्थितियों में भारत दुनिया के विकास का प्रतीक बनकर उभरा है।

गोरखपुरDec 04, 2024 / 02:46 pm

anoop shukla

सीएम योगी बुधवार को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92 वें संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह के उद्घाटन के मौके पर बोले की आज हम कह सकते हैं कि दुनिया का ध्रुवीकरण उधर होगा जिधर भारत है। भारत के बिना किसी ध्रुवीकरण की कल्‍पना नहीं की जा सकती। जी-20 समिट ने यह करके दिखाया। नया भारत अपने आप को उस रूप में प्रस्‍तुत कर चुका है।
यह भी पढ़ें

गोरखपुर में आपसी रंजिश में हत्या, हमलावरों ने मृतक के घर में की आगजनी और तोड़फोड़

समापन अवसर पर रहेंगे कैलाश सत्‍यार्थी

एमपी इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित इस समारोह का समापन 10 दिसम्‍बर को यहीं पर होगा। समापन के अवसर पर नोबेल शांति पुरस्‍कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी को आमंत्रित किया गया है।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे नरेंद्र सिंह तोमर

कार्यक्रम के बतौर मुख्‍य अतिथि मध्‍य प्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के योगदान की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि आज मेरा यह सौभाग्‍य है कि मैं इस मंच पर खड़ा होकर इस दृयश्‍य का साक्षी बन रहा हूं। एमपी शिक्षा परिषद ने शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए जो काम किया है वो अत्‍यंत प्रेरणादायी है।

एमपी शिक्षा परिषद वट वृक्ष का रूप लिया

आजादी के पहले ऐसी संस्‍था खड़ा करना ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत दिग्‍विजयनाथ जी महाराज की दूरदृष्टि का परिणाम है। उन्‍होंने जो बीज रोपा और ब्रह्रमलीन महंत अवेद्यनाथ जी ने जिसे सींचा, उस पौधे ने वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्‍वर महंत योगी आदित्‍यनाथ जी के कृतित्‍व से वट वृक्ष का रूप ले लिया है। इसकी छाया में पूरा पूर्वांचल स्‍वयं को गर्वान्वित महसूस कर रहा है।

यूपी के प्राचीन गौरव को सीएम योगी ने स्थापित किया

सीएम योगी के कामों की तारीफ करते उन्‍होंने कहा कि एक समय में उत्‍तर प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था। सीएम योगी ने एक मुख्‍यमंत्री के रूप में जितना काम किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है। योगी जी ने यूपी के प्राचीन गौरव को फिर से स्‍थापित किया है। मुख्‍य अतिथि नरेंद्र सिंह तोमर ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92 वें संस्‍थापक सप्‍ताह समारोह के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Gorakhpur / आजादी के शताब्‍दी महोत्‍सव “2047” तक हम एक विकसित भारत होंगे : सीएम योगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.