इन जिलों में कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या, और संत कबीर नगर सहित कई जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में लोगों को ठंड के साथ-साथ दृश्यता कम होने की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।सर्दी के साथ बढ़ा प्रदूषण
ठंड के साथ हवा की गुणवत्ता भी खराब हो रही है। प्रदूषण का स्तर कई जिलों में खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। दिल्ली से सटे इलाकों में स्थिति गंभीर है, जबकि लखनऊ जैसे बड़े शहरों में भी प्रदूषण का असर साफ दिख रहा है। राजधानी में सोमवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 से ऊपर रहा। लालबाग और तालकटोरा क्षेत्रों में यह स्तर 279 से 293 तक पहुंच गया, जो खराब श्रेणी में आता है।30 नवंबर का मौसम अपडेट
यह भी पढ़ें