सात मई के बाद शुरू होगी उमस भरी गर्मी मौसम विशेषज्ञ के अनुसार सात मई तक बूंदाबादी से लेकर बारिश का सिलसिला छिटपुट चलता रहेगा। लेकिन उसके बाद मौसम साफ होगा। धूप अपने पुराने तेवर में नजर आएगी। बारिश से कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन सात मई के बाद अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इससे उमस भरी गर्मी बढ़ जाएगी। तापमान भी बढ़कर 40-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।
फसल को नुकसान मौसम में बदलाव से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। आंधी और बारिश के चलते आम की फसल को नुकसान होने का खतरा है। जिन जगहों पर गेहूं और अरहर की पिछैती फसल अभी भी कट रही है वहां भी नुकसान हो रहा हे। हालांकि ज्यादातर जगह रबी की फसल कट चुकी है।