बूथ निर्माण की मांग गांव के एक राजू के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय डढ़िया खुर्द में नया बूथ बन जाने से काफी सहूलियत होगी। गांव में ऐसे कई लोग हैं, जो बूथ के दूर होने की वजह से वोट डालने भी नहीं जा पाते हैं। गांव में नए बूथ के निर्माण के लिए उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर बूथ निर्माण की मांग की गई है। इसके बावजूद अधिकारियों ने अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया है।
जगह-जगह लगे पोस्टर बूथ की मांग को लेकर ग्रामीणों ने चौराहे से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए हैं। इसमें लिखा हुआ है कि डढ़िया खुर्द में बूथ बनाया जाए। पोस्टर में चेतावनी दी गई है कि बूथ नहीं बना तो वोट नहीं पड़ेगा।