गोरखपुर

UP Nikay Chunav 2023: नेता के बेटे या पत्नी को टिकट मिलना परिवारवाद नहीं

UP Nagar Nikay Chunav 2023 नगर निकाय चुनाव में टिकट को लेकर हर वार्ड से दावेदार सामने आने लगे हैं। पत्रकारों से बातचीत के दौरान नए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने पार्टी के रणनीति को बताया।

गोरखपुरApr 02, 2023 / 02:06 pm

Ankur Singh

गोरखपुर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने निकाय चुनाव में टिकट को लेकर पार्टी की ओर से बनाई गई रणनीति को बताया।
उन्होंने कहा है कि जमीन पर काम करने वाले निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही टिकट दिया जाएगा, क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो पार्टी कार्यकर्ताओं की मां व पत्नी को भी टिकट देने से परहेज नहीं करेगी।
मां या बेटे को टिकट देना परिवारवाद नहीं
सहजानंद राय स्टेशन रोड स्थित मानस होटल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी नेता के बेटे, पत्नी या मां को टिकट मिलना परिवारवाद नहीं है। यदि बेटा, मां या पत्नी पार्टी में सक्रिय है तो उनका भी पार्टी पर नेता के बराबर ही हक है।
सुरक्षा व विकास के मुद्दे को लेकट जनता के बीच जायेंगे
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी रिकार्ड मत से जीत हासिल करेंगी। जिसके लिए सुरक्षा व विकास को लेकर सरकार द्वारा किया गया कार्य होगा, इन्ही बातों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निकाय चुनाव के बाद लोकसभा में भी हम विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे।

जमीन पर काम कर रहे संगठन के लोग
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े लोग जमीन पर काम कर रहे हैं। हम मोदी और योगी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर पहुंचा रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शक बताते हुए उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में पार्टी की रणनीति को धरातल पर लाने के लिए कार्य किया जाएगा।

Hindi News / Gorakhpur / UP Nikay Chunav 2023: नेता के बेटे या पत्नी को टिकट मिलना परिवारवाद नहीं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.